scorecardresearch
 

एग्जाम से बचने के लिए चाहता था छुट्टी, छात्र ने स्कूल में किया धमकी भरा कॉल

दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित विश्व भारती स्कूल में शुक्रवार को अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूल प्रशासन को बम धमकी भरा कॉल और ईमेल मिला. सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

Advertisement
X
पुलिस की जांच में स्कूल में कुछ भी नहीं मिला है. (Photo: vishalbhartipublicschool.in)
पुलिस की जांच में स्कूल में कुछ भी नहीं मिला है. (Photo: vishalbhartipublicschool.in)

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के पश्चिम बिहार इलाके में विश्व भारती स्कूल में धमकी भरा कॉल आया है. अनजान शख्स ने धमकी दी है कि उनके स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला. जांच में पता चला कि स्कूल में पढ़ने वाले एक लड़के ने ही मेल कर बम ब्लास्ट की धमकी दी थी. जानकारी के अनसार, एग्जाम से बचने के लिए वो एक दिन की छुट्टी चाहता या.

पुलिस की तुरंत कार्रवाई

16 अक्टूबर को पश्चिम विहार पूर्व पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें विशाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने बम की धमकी वाला ईमेल मिलने की सूचना दी. तुरंत कार्रवाई करते हुए, एसएचओ स्थानीय पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंचे और जांच व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मानक बम धमकी प्रोटोकॉल लागू किए. संबंधित धाराओं के तहत पश्चिम विहार पूर्व पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया.

पूछताछ के बाद बताई सच्चाई

साइबर टीम द्वारा की गई डिजिटल जांच में पता चला कि यह ईमेल विधि-संघर्षरत बालक (सीसीएल) से संबंधित था. पूछताछ के दौरान, किशोर ने परीक्षा के डर से स्कूल से छुट्टी लेने के इरादे से धमकी भरा ईमेल भेजने की बात स्वीकार की. बाहरी ज़िला पुलिस की त्वरित और समन्वित कार्रवाई ने न केवल दहशत को टाला, बल्कि उनकी उच्च स्तर की तैयारी और साइबर सतर्कता को भी उजागर किया.

Advertisement

दिल्ली के कई स्कूलों में पिछले कुछ समय से धमकी भरे कॉल, मेल्स आ रहे हैं, लेकिन जब भी पुलिस वहां पहुंचती है उनके हाथ कुछ नहीं लगता है. इससे पहले भी कई धमकियां मिल चुकी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement