scorecardresearch
 

CMAT 2024 Registration Begins: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के रजिस्ट्रेशन शुरू, नोट करें आखिरी तारीख

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कॉमन मेनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार 18 अप्रैल 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
CMAT Registration 2024 Begins
CMAT Registration 2024 Begins

CMAT 2024 Registration: मैनेजमेंट कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. देश के नामी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स कॉमन मेनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

18 अप्रैल को बंद हो जाएगी आवेदन विंडो

सीएमएटी उन उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो अखिल भारतीय स्तर पर कई मेनेजमेंट कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं. भारत में तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से जुड़े और भाग लेने वाले संस्थान में एडमिशन इस प्रवेश परीक्षा से ही होता है. आवेदन प्रक्रिया 29 मार्च से शुरू हो चुकी है जो कि 18 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी.

21 अप्रैल तक कर सकेंगे फॉर्म में बदलाव

फॉर्म जमा करने के बाद एनटीए द्वारा करेक्शन विंडो 19 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 तक खोली जाएगी. इसके बाद कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कोई भी बदलाव नहीं कर सकते हैं. एनटीए ने नोटिस में कहा कि आवेदकों से आग्रह किया जाता है कि वे इस विंडो का उपयोग समझदारी से करें, क्योंकि बाद में संशोधन का कोई अवसर नहीं मिलेगा. परीक्षा का समय 180 मिनट रहेगा और यह एग्जाम सिर्फ एक ही भाषा यानी कि अंग्रेजी में लिया जाएगा.

Advertisement

नोट करें एनटीए का ई-मेल और नंबर

पात्रता, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा केंद्र, समय, शुल्क के बारे में जानकारी एनटीए की आधिकारिक सीएमएटी वेबसाइट पर सूचना बुलेटिन में दी हुई है. हालांकि एनटीए ने अभी परीक्षा केंद्र, एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट के बारे में कोई घोषणा नहीं की है. बता दें कि यह एग्जाम 180 मिनट में लिया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अभी आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर विजिट कर अपने आवेदन दर्ज कर सकते हैं.  सहायता के लिए, वे NTA से 011 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या cmat@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement