केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने सोमवार को ट्विटर पर लाइव आकर केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं से बातचीत की. इस शिक्षा संवाद में उन्होंने केंद्रीय विद्यालयों को दोबारा खुलने की बात भी कही. उन्होंने यहां शिक्षा नीति और परीक्षाओं से जुड़ीं जिज्ञासाओं का समाधान किया. शिक्षा मंत्री ने संवाद के दौरान छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब भी दिया.
केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र ने लाइव संवाद के जरिये शिक्षा मंत्री से पूछा था कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का स्कूल के छात्रों पर क्या असर पड़ेगा? इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति स्कूली छात्रों के लिए पुस्तक ज्ञान के साथ प्रशिक्षण को भी जोड़ती है. यह आपको विद्वान बनाने के साथ एक मशीन नहीं, बल्कि एक मानव बनाने का काम भी करेगी.
देखें: आजतक LIVE TV
प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों को केवल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा और सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम 2021 पर आधारित अन्य परीक्षाओं के लिए संशोधित पाठ्यक्रम का अध्ययन करना होगा. उन्होंने कहा कि जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी केवल उसी भाग से सवाल पूछे जाएंगे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक छात्रा के सवाल के जवाब में कहा कि हमने NEET 2020 परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की थी. इसलिए छात्रों को परीक्षा के दौरान किसी भी आशंका के बारे में चिंता नहीं करनी है. वो तनाव के बगैर अपने पेपर के लिए उपस्थित हों. स्कूल में कक्षाएं भी पूरी सावधानी के साथ संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: