scorecardresearch
 

CBSE ने जारी की एडवाइजरी, नकली NCERT किताबों से बचें, स्कूलों को दिए यह निर्देश

सीबीएसई ने सभी स्कूलों को चेतावनी दी है कि बाजार में नकली एनसीईआरटी किताबें बिक रही हैं, जिनकी खराब प्रिंट गुणवत्ता और गलत जानकारी छात्रों की पढ़ाई को नुकसान पहुंचा सकती है. बोर्ड ने शिकायतों के बाद स्कूलों से कहा है कि सिर्फ असली और अधिकृत स्रोतों से किताबें खरीदें.

Advertisement
X
असली किताबें एनसीईआरटी के RPDC केंद्रों, अधिकृत विक्रेताओं, डाक सेवा और आधिकारिक अमेज़न स्टोर से खरीदी जा सकती हैं. सीबीएसई ने शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखने के लिए इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया है.( Photo:cbse.gov.in)
असली किताबें एनसीईआरटी के RPDC केंद्रों, अधिकृत विक्रेताओं, डाक सेवा और आधिकारिक अमेज़न स्टोर से खरीदी जा सकती हैं. सीबीएसई ने शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखने के लिए इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया है.( Photo:cbse.gov.in)

सीबीएसई ने सभी स्कूलों को चेतावनी दी है कि बाज़ार में नकली एनसीईआरटी किताबें बिक रही हैं. बोर्ड ने कहा कि ऐसी जाली किताबें छात्रों की पढ़ाई को नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए स्कूल सावधान रहें. सीबीएसई को ऐसी शिकायतें मिली हैं कि कुछ अनधिकृत दुकानदार और विक्रेता एनसीईआरटी की जाली या नकली किताबें बेच रहे हैं. ये किताबें अक्सर कम कीमत पर उपलब्ध होती हैं, लेकिन इनमें कई समस्याएं पाई जा रही हैं—

कागज और प्रिंट की खराब गुणवत्ता
गलत प्रिंटिंग
विषय-वस्तु में त्रुटियां
कई जगह जानकारी गलत या अधूरी

बोर्ड ने कहा कि ऐसी किताबें छात्रों की पढ़ाई को नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए स्कूलों को इस बारे में तुरंत सतर्क होने की जरूरत है.

स्कूलों को क्या निर्देश दिए गए?
सीबीएसई ने सभी स्कूल प्रमुखों को सलाह दी है कि वे अभिभावकों को बताएं कि केवल असली और अधिकृत एनसीईआरटी किताबें ही खरीदें.
अगर स्कूल खुद किताबें मंगाते हैं, तो यह केवल अधिकृत स्रोतों से ही करें. इस सलाह को शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के साथ व्यापक रूप से साझा करें.

असली एनसीईआरटी किताबें कहां मिलेगी?
सीबीएसई ने चार अधिकृत माध्यम बताए हैं, जहां से असली किताबें आसानी से खरीदी जा सकती हैं:
एनसीईआरटी के क्षेत्रीय उत्पादन एवं वितरण केंद्र (RPDC)
एनसीईआरटी वेबसाइट पर सूचीबद्ध अधिकृत विक्रेता
एनसीईआरटी डाक आपूर्ति सेवा (Postal Delivery Service)
ऑफिशियल एनसीईआरटी अमेजन स्टोरफ्रंट

Advertisement

स्कूलों को सलाह दी गई है कि जरूरत पड़ने पर वे अपने नजदीकी RPDC से सहायता भी ले सकते हैं.

क्यों जरूरी है यह कदम?
सीबीएसई ने कहा कि असली किताबों का इस्तेमाल सुनिश्चित करना शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्रों की सीखने की प्रक्रिया के लिए बेहद जरूरी है. नकली किताबें सीखने में भ्रम और गलतफहमी पैदा कर सकती हैं. इसी वजह से बोर्ड ने इस निर्देश का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement