बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 सितम्बर 2025 से शुरू हो चुकी है जो 27 सितम्बर 2025 तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच होगा. परीक्षा परिणाम 16 नवम्बर 2025 को जारी किया जाएगा. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दी जानकारी. आवेदक BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से बिहार में माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की योग्यता तय की जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन:
आवेदन प्रक्रिया: 19 सितंबर 2025 से शुरू
आवेदन की अंतिम तिथि: 27 सितंबर 2025 तक
परीक्षा तिथि:
परीक्षा का आयोजन: 12 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच
परीक्षा की शेड्यूलिंग अलग-अलग क्षेत्रों और विषयों के अनुसार होगी.
कब जारी होगा रिजल्ट
परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि 16 नवम्बर 2025 है. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है. परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को बिहार के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक के पद के लिए पात्र माना जाएगा.