Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब छात्रों को बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि होली के तुरंत बाद बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट आने की उम्मीद है. अब अप्रैल के पहले सप्ताह में 3 या 4 बजे तक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है.
सभी छात्रों बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर नजर बनाए रखें. सबसे पहले, बिहार बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2021 की तारीख की घोषणा बीएसईबी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर की जाएगी. इसके लिए आप ट्विटर पर बिहार बोर्ड के हैंडलर पर देख सकते हैं.
बिहार बोर्ड (Bihar Board) के लगभग 17 लाख (16.84 लाख) छात्रों को ने इस साल 10वीं की परीक्षा दी है. इनमें 837803 छात्राएं और 846663 छात्र शामिल हैं. मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी 2021 के बीच करीब 1525 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी.
पिछले सालों के पैटर्न और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं क्लास के रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में आ सकते हैं. कहा जा रहा है कि बोर्ड ने 10वीं एग्जाम की कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च 2021 तक पूरा कर लिया है. बीएसईबी, कॉपी चेंकिग के बाद 10 दिनों के अंदर-अंदर रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि, अभी बोर्ड ने परिणाम घोषित करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है.
बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं के परिणाम की पिछली तारीखें
2020 में बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट 26 मई को घोषित किया गया था.
2019 में बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट 6 अप्रैल को घोषित किया गया था.
Bihar Board 10th Result 2021: कैसे चेक करें
स्टेप 1: सबसे पहले बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर results सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3: यहां दिए गए “Bihar Board 10th Result 2021” के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां लॉग इन करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल डालें.
स्टेप 5: बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें
स्टेप 6: भविष्य के उपयोग के लिए बिहार बोर्ड 10 वीं परिणाम 2021 का प्रिंट लें.