scorecardresearch
 

AP Class 10th Result 2021: आंध्रप्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोष‍ित, यहां करें चेक

AP Class 10th Result 2021: बोर्ड के पांच लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है. आंध्रप्रदेश बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट घोष‍ित कर दिया है. यहां करें चेक..

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

AP Class 10th Result 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आंध्र प्रदेश ने कक्षा 10 के परिणाम 2021 अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आज, 6 अगस्त, शाम 5 बजे घोषित किए हैं. जो छात्र अपना परिणाम देखना चाहते हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseap.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

उम्मीद की जा रही है कि अत्यधिक ट्रैफिक के कारण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो रही है. ऐसे में छात्र मोबाइल एप या एसएमएस सुविधा के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं या नीचे दी गई वैकल्पिक वेबसाइटों की जांच कर सकते हैं-
ये हैं वेबसाइट लिंक 
rtgs.ap.gov.in
results.apcfss.in
bseap.org
bieap.gov.in

इस साल, एपी कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2021 को कोविड -19 महामारी को देखते हुए रद्द कर दिया गया था. राज्य बोर्ड द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड के आधार पर इस वर्ष छात्रों को पदोन्नत किया गया है. आंध्र प्रदेश बोर्ड में इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही बोर्ड के ऐप के जरिए भी छात्र अपना दसवीं का रिजल्ट देख सकेंगे. 

Advertisement

AP SSC Result: ऐसे चेक करें 10वीं कक्षा का रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
स्टेप 2: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाकर दसवीं कक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा. 
स्टेप 4: इसके बाद आपका दसवीं का रिजल्ट खुल जाएगा. 

बता दें कि इस साल सीबीएसई समेत ज्यादातर बोर्ड ने दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी थीं. इस साल बोर्ड की मूल्यांकन प्रणाली के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार किया है. ज्यादातर बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के रिजल्ट घोष‍ित कर दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट 31 जुलाई तक घोष‍ित करने के निर्देश दिए थे. इसी के चलते सीबीएसई बोर्ड ने भी सबसे पहले रिजल्ट घोष‍ित कर दिए थे.

 

Advertisement
Advertisement