scorecardresearch
 

चंडीगढ़ से आधी भी नहीं है इन देशों की आबादी! जिनके मैच में टूटा युवराज का रिकॉर्ड

Yuvraj Singh Six Record: समोआ और वानुअतु के बीच हो रहे एक मैच में युवराज सिंह के 6 छक्कों का रिकॉर्ड टूट गया है. क्या आप इन समोआ और वानुअतु देश के बारे में जानते हैं...

Advertisement
X
युवराज सिंह (फोटो: Getty)
युवराज सिंह (फोटो: Getty)

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के 6 छक्के तो आपको याद होंगे, जो इंग्लैंड के खिलाफ युवराज ने मारे थे. उस वक्त युवराज सिंह ने एक मैच में 36 रन बनाए थे, जो अभी तक एक ओवर के सबसे ज्यादा रन थे. लेकिन, अब ये रिकॉर्ड टूट गया है और डेरियस विसर नाम के एक बल्लेबाज ने इसे तोड़ दिया और एक मैच में 39 रन बनाए हैं. डेरियस विसर समोआ देश के रहने वाले हैं और उनका मैच वानुअतु के साथ था. 

खास बात ये है कि ये दोनों देश इतने छोटे हैं कि अगर जनसंख्या के हिसाब से देखें तो यहां की आबादी भारत के एक शहर से भी काफी कम है. इतनी आबादी तो भारत के कस्बों में हैं. ऐसे में जानते हैं कि आखिर समोआ के खिलाड़ी ने किस तरह एक ओवर में 39 रन बनाए और उन देशों की कितनी आबादी है और वो भारत की तुलना में काफी ज्यादा छोटे हैं.  

कैसे टूटा रिकॉर्ड?

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालिफायर ए का मैच समोआ और वानुअतु के बीच हुआ था. इस मैच में समोआ के विकेटकीपर बल्लेबाज डेरियस विसर (Darius Visser) ने एक रन में 39 रन बना दिए. विसर ने मैच के 15वें ओवर में 39 रन बनाए थे. मैच में 39 रन निपिको की तीन नो बॉल्स की मदद से बने थे. इस पारी में विसर ने 62 गेंदों में 132 रनों को पारी खेली थी. 

Advertisement

किन-किन खिलाड़ियों ने बनाए हैं 36 रन?

बता दें कि विसर के 39 और युवराज के 36 रन के अलावा कई खिलाड़ियों ने एक ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्के मारे हैं. युवराज सिंह के अलावा 2021 में किरोन पोलार्ड, 2024 में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह, 2024 में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने 36 रन बनाए थे. 

कितना छोटा है समोआ?

समोआ देश के खिलाड़ी ने ही युवराज का रिकॉर्ड तोड़ा है. समोआ प्रशांत महासागर के समोआई द्वीप के पश्चिमी भाग में स्थित है. ये पहले न्यूजीलैंड के अधीन था और 1962 में आजाद हुआ है. इसका राजधानी एपिया है और समोआ संयुक्त राष्ट्र संघ में शामिल किया गया. ये काफी छोटा देश है और  2,831 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है और ये अपने बीच और वाइल्ड लाइफ के लिए फेमस है. यहां पुरुष और महिलाओं की तरह कुछ लोग होते हैं, जिन्हें fa'afafine कहा जाता है, जो बचपन से पुरुष होते हैं और जेंडर एक्सप्रेशन महिलाओं की तरह होते हैं. यहां की जनसंख्या करीब ढाई लाख है. 

वानुअतु देश भी है काफी छोटा

वहीं, अगर वानुअतु देश की बात करें तो ये भी काफी छोटा देश है, जिसकी जनसंख्या करीब 3 लाख 20 हजार है. अगर युवराज सिंह के शहर चंडीगढ़ की आबादी से इनकी तुलना करें तो पता चलेगा कि दोनों देशों की आबादी मिलाकर भी चंडीगढ़ से कम है. अभी चंडीगढ़ की आबादी 12 लाख से ज्यादा है और इन दोनों देशों की जनसंख्या 6 लाख से भी कम है. यानी दोनों देशों की जनसंख्या मिलाकर भी काफी कम है. वानुअतु 1300 किलोमीटर में फैला है और 80 आइलैंड का समूह है. यहां लोग स्कूबा डाइविंग के लिए जाते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement