भारतीय रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. बजरंग पूनिया और विनेश के कांग्रेस में शामिल होने की पुष्टि के बाद उन कयासों पर विराम लग गया है, जो लंबे समय से राजनीतिक गलियारों में लगाए जा रहे थे. पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बीच जानते हैं कि आखिर कांग्रेस के संविधान के हिसाब से कांग्रेस के सदस्य बनने के क्या नियम हैं?
कौन बन सकता है कांग्रेस सदस्य?
कोई भी 18 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति 31 दिसंबर 2024 तक छपे हुए मेंबर फॉर्म के जरिए या डिजिटल रुप से मेंबरशिप फीस देकर सदस्य बन सकता है. कांग्रेस का सदस्य बनने के लिए 10 रुपये फीस देनी होगी, जो 5 साल तक वैलिड है. यानी एक बार सदस्य बनकर 5 साल तक सदस्य रह सकते हैं.
कांग्रेस का सदस्य बनने के लिए शर्त ये है कि वो किसी भी अन्य राजनीतिक दल का सदस्य नहीं होना चाहिए. साथ ही अब 1 जनवरी 2025 से कांग्रेस में डिजिटल रूप में ही सदस्य बन सकते हैं. मेंबरशिप की अवधि 1 जनवरी से या सदस्य के नामांकन की तिथि से अगले पांचवें साल के 31 दिसंबर तक होगी.
क्या हैं सदस्य बनने की शर्ते?
कोई भी व्यक्ति अपने स्थायी निवास स्थान या जहां वह अपना व्यवसाय या काम करता है, उसके अलावा कहीं भी सदस्य नहीं बन सकता है. इसके अलावा अगर कोई तीन साल से कांग्रेस का सदस्य है तो ही उसे पार्टी में कोई पद दिया जाएगा. किसी भी कमेटी का सदस्य बनने के बाद उन्हें एक फीस देनी होगी, जिसमें जिला कमेटी के लिए 500 रुपये प्रति साल, प्रदेश कमेटी के लिए 1000 रुपये साल, राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारियों को 3000 रुपये हर साल के देने होते हैं.
साथ ही फॉर्म भरने के वक्त ये भी डिक्लेरेशन करना होता है-
- पार्टी जॉइन करने वाले शख्स की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
- वो प्रमाणित खादी के कपड़े पहनने का आदि होना चाहिए यानी वो खादी के कपड़े भी पहनता हो.
- वो कोई भी मादक पदार्थ, प्रतिबंधित दवाइयां या नशीले पदार्थ का सेवन ना करता हो.
- वो छूआछूत में विश्वास ना करता हो और ना ही इसका अभ्यास करता हो.
- वो धर्म या जाति के भेदभाव के बिना एकल समाज में विश्वास करता हो.
- वो धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद, सामाजिक न्याय और लोकतंत्र के सिद्धांतों की सदस्यता लेता है. साथ ही ये वचन लेता है कि पार्टी के आंतरिक मंच को छोड़कर, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, खुले तौर पर या सार्वजनिक मंच पर पार्टी की नीतियों की आलोचना नहीं करेगा.
- साथ ही पार्टी सदस्य को एआईसीसी की पत्रिकाओं को भी लेना होगा.
कब पार्टी जॉइन करेंगे बजरंग पूनिया?
बजरंग पूनिया ने शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे. इससे पहले दोनों ने राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी. बताया जा रहा है कि विनेश फोगाट को दादरी से टिकट दिया जा सकता है. वहीं, बजरंग पूनिया बादली से टिकट मांग रहे हैं लेकिन कांग्रेस इस सीट की जगह उन्हें किसी जाट बहुल सीट से उतारने का प्लान कर रही है.