scorecardresearch
 

ताश में हैं जब चार बादशाह तो चौथा क्यों है बिना मूंछ का? जानें इन राजाओं की असली कहानी

बादशाह के चारों पत्तों को गौर से देखें तो कुछ ऐसा दिखेगा जो इससे पहले आपने नोटिस नहीं किया होगा. दरअसल, चार में सिर्फ एक बादशाह ऐसा है जिसकी मूछें नहीं हैं. ये है लाल पान का बादशाह. अब सवाल उठता है कि ऐसा क्यों? तो आइये हम आपको बताते हैं कि एक बादशाह की मूंछें क्यों नहीं हैं.

Advertisement
X
नहीं होती लाल पान के बादशाह की मूंछ
नहीं होती लाल पान के बादशाह की मूंछ

जुए के रूप में और मनोरंजन के लिए खेले जाने वाले ताश के खेल के बारे में हर कोई जानता है. ताश के पत्तों से पोकर, ब्लैकजैक, ब्लफ, रमी, 3-2-5 और दहला पकड़ जैसे कई खेल खेले जाते हैं. जिसने ये खेल कभी नहीं भी खेला हो तो भी स्कूल में प्रॉबेबिलिटी या प्रायिकता पढ़कर इतना तो मालूम होगा ही कि ताश में कुल 52 पत्ते होते हैं. सबसे आम फ्रांसिसी ताश में चार सूट्स होते हैं- हुकुम, चिड़ी, पान और ईंट. चारों सूट्स के तेरह-तेरह पत्ते होते हैं. एक से दस तक तो बूटियां होती हैं जिन्हें क्रमशः एक्का, दुक्की, तिक्की, चौकी, पंजी, छक्का, सत्ता, अट्ठा नहला और दहला कहते हैं. इसके बाद आता है गुलाम बेगम और बादशाह.

बादशाह के चारों पत्तों को गौर से देखें तो कुछ ऐसा दिखेगा जो इससे पहले आपने नोटिस नहीं किया होगा. दरअसल, चार में सिर्फ एक बादशाह ऐसा है जिसकी मूछें नहीं हैं. ये है लाल पान का बादशाह. अब सवाल उठता है कि ऐसा क्यों? तो आइये हम आपको बताते हैं कि एक बादशाह की मूंछें क्यों नहीं हैं.

बिना मूंछ का क्यों है लाल पान का बादशाह?

कहा जाता है कि जब ये खेल शुरू हुआ था तब लाल पान के बादशाह के पास भी मूंछ हुआ करती थी. लेकिन एक बार जब इन कार्ड्स को दोबारा डिजाइन किया गया तो डिजाइनर इस बादशाह की मूंछ बनाना ही भूल गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि सालों पहले हुई एक गलती के चलते आजतक हमारी ताश की गड्डी में एक बादशाह के पास मूंछ ही नहीं है.

Advertisement

भूल हुई तो सुधारी क्यों नहीं?

कहते हैं लाल पान का बादशाह यानी किंग ऑफ हार्ट्स दरअसल फ्रेंच किंग शारलेमन हैं जो कि काफी खूबसूरत और आकर्षक हुआ करते थे. ऐसे में उन्हें अन्य राजाओं से अलग दिखाने के लिए इस भूल को जस के तस छोड़ दिया गया था.

बताते चलें कि यूं तो ताश का खेल 618-907 के दौरान चीन से शुरू हुआ था, लेकिन भारत में ताश हजार साल से भी ज्यादा समय से खेला जा रहा है. हालांकि पहले ये खेल सिर्फ राज घरानों तक सीमित था. अब आम तौर पर हर घर में ताश की गड्डी होती है, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि ताश पर बने चारों बादशाह आखिर हैं कौन? 

कौन हैं ताश पर बने चारों बादशाह?

लाल पान का बादशाह- इस पत्ते पर फ्रांस के राजा शारलेमेन की तस्वीर है जो रोमन साम्राज्य के पहले राजा थे. होली रोमन साम्राज्य, जर्मनी और फ़्रान्स की राजसी सूचियों में वे चार्ल्स-1 के नाम से जाने जाते हैं. रोमन साम्राज्य के बाद से पहली बार शारलेमेन ने अधिकतर पश्चिमी यूरोप को यूनाइट किया था. यही वजह है कि उन्हें यूरोप का पिता भी कहा जाता है.

हुकुम का बादशाह- इस पत्ते पर किंग डेविड की तस्वीर है जो कि प्राचीनकाल में इजरायल के किंग थे.

Advertisement

चिड़ी का बादशाह- इस पत्ते पर  मेसोडोनिया के किंग सिकंदर महान की तस्वीर बनाई गई है. सिर्फ 12 साल की उम्र में एक बिगड़ैल घोड़े को काबू करने वाले सिकंदर, प्राचीन दौर के सबसे प्रसिद्ध राजाओं में एक बन गए. सिकंदर अपनी मौत तक हर उस जमीन को जीत चुका था जिसकी जानकारी प्राचीन ग्रीक के लोगों को थी. इसी वजह से उसे विश्‍वविजेता भी कहा जाता है. उसने ईरान, सीरिया, मिस्र, मसोपोटेमिया, फिनीशिया, जुदेआ, गाझा, बॅक्ट्रिया और भारत में पंजाब तक के प्रदेश पर विजय हासिल की थी. उसे फारसी में एस्कंदर-ए-मक्दुनी (मेसेडोनिया का अलेक्‍जेंडर) और हिंदी में सिकंदर महान कहा जाता है.

ईंट का बादशाह- इस पत्ते पर रोमन किंग सीजर ऑगस्टस हैं. इन्हें रोमन साम्राज्य को नियंत्रित करने वाला पहला रोमन सम्राट कहा जाता है. ऑगस्टस ने रोमन अर्थशास्त्र की रचना की थी और रोम को अपने समय का सबसे बड़ा साम्राज्य बनाया. 

 

Advertisement
Advertisement