International Internet Day 2022: हर साल 29 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस (International Internet Day) मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य पूरी दुनिया को जोड़ने वाली एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के योगदान को पहचानना है. आधुनिक दौर में इंटरनेट किसी चमत्कार से कम नहीं है. वैश्विक प्रगति में इसका योगदान असीमित है. इसलिए हमारे जीवन में इंटरनेट की महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान करने के लिए हर साल 29 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस मनाया जाता है.
भारत सरकार की बड़ी पहल डिजिटल इंडिया के तहत देश की जनता को सीधे सरकारी विभागों से जोड़ा जा रहा है. बिना कागज के और तुरंत सरकारी सेवाओं का फायदा उठाने के लिए इंटरनेट को सबसे बड़ा आधार मानना गलत नहीं होगा. इंटरनेट के माध्यम से ही देश के ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के लोग जरूरी सुविधाओं का फायदा उठा पा रहे हैं. कोरोना काल में ऑनलाइन स्टडी छात्रों के लिए वरदान साबित हुई है. वहीं ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा ने लोगों का काम बेहद आसान बना दिया है.
फेमस रिसर्च वेबसाइट स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में दुनिया की 63% आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही है जिसमें सबसे ज्यादा यूजर्स संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत और चीन के हैं. चीन में सबसे ज्यादा 1,020 मिलियन लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. वहीं इस लिस्ट भारत 658 मिलियन यूजर्स के साथ दूसरे नंबर पर है. यूएस तीसरे (307.2 मिलियन) और इंडोनेशिया चौथे (204.7 मिलियन) नंबर पर है. इस लिस्ट में ब्राजील, रूस और जापान क्रमश: पांचवे, छठे और सातवें नंबर पर है.
इंटरनेट के बारे में कितना जानते हैं आप? यहां क्लिक करके टेस्ट करें अपनी नॉलेज
इंटरनेशनल इंटरनेट डे का इतिहास
पहली बार 29 अक्टूबर 2005 को इंटनेशनल इंटरनेट डे मनाया गया था. क्योंकि साल 1969 में इस तारीख को संयुक्त राज्य अमेरिका में कैलिफोर्निया में पहली बार एक कंप्यूटर से पहला इलेक्ट्रॉनिक मैसेज दूसरे कंप्यूटर पर भेजा गया था. हालांकि, इंटरनेट की शुरुआत 1960 के दशक में सरकारी शोधकर्ताओं के लिए जानकारी शेयर करने के तरीके के रूप में हुई थी.
इंटरनेट का इतिहास
सबसे पहले ‘Vinton Gray Cerf‘ और ‘Bob Kanh‘ अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिकों ने TCP/IP विकसित किया था. इससे ARPANET को उस इंटरनेट के रूप में विकसित होने में मदद मिली जिसका हम आज इस्तेमाल करते हैं. 'इंटरनेट' शब्द के पहले लिखित इस्तेमाल का श्रेय विंट सेर्फ़ को दिया जाता है. इंटरनेट की शुरुआत 29 अक्टूबर 1969 में शीत युद्ध के दौरान हुई थी. सोवियत संघ के स्पुतनिक सेटेलाइट के प्रक्षेपण ने अमेरिकी रक्षा विभाग को उन तरीकों पर विचार करने के लिए प्रेरित किया जो परमाणु हमले के बाद भी सूचना का प्रसार कर सकते हैं. तब ARPANET (एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क) नाम का नेटवर्किंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया जिसे अब हम इंटरनेट के रूप में जानते हैं.