scorecardresearch
 

Animation Day 2022: कब हुई एनिमेशन की शुरुआत? 12वीं के बाद अच्छा करियर ऑप्शन, इतनी मिलती है सैलरी

International Animation Day 2022: हर साल 28 अक्टूबर को दुनियाभर में इंटरनेशन एनिमेशन डे के तौर पर मनाया जाता है. कॉमर्शियल थियेटर से शुरू होने वाले एनिमेशन आज 3D और स्पेशल इफैक्ट्स के साथ बड़े पर्दे तक पहुंच गया है. स्टूडेंट्स इस फील्ड में करियर तलाश रहे हैं.

Advertisement
X
International Animation Day 2022 (Image Source: Freepik.com)
International Animation Day 2022 (Image Source: Freepik.com)

International Animation Day 2022: वैसे तो आज ज्यादातर लोग एनिमेशन के महत्व को समझते हैं और एनिमेशन बनाने की मेहनत के बारे में जानते हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एनिमेशन को सिर्फ कार्टून कहकर आंकते हैं, वैसे कार्टून के शब्द में कुछ भी गलत नहीं है लेकिन यह एनिमेशन का एक छोटा सा उदाहरण है. इसलिए दुनियाभर में एनिमेशन को सम्मानित करने और बढ़ावा देने के लिए हर साल 28 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन दिवस मनाया जाता है.

इंटरनेशनल एनिमेशन डे मनाने का मकसद लोगों में एनिमेशन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और दुनियाभर के कई एनिमेशन आर्टिस्ट्स द्वारा की गई कड़ी मेहनत को पहचान दिलाना है. हम हर दिन एनिमेशन जगत में एक नया अजूबा देखते हैं. कॉमर्शियल थियेटर से शुरू होने वाला एनिमेशन आज 3D और स्पेशल इफैक्ट्स के साथ बड़े पर्दे तक पहुंच गया है. स्टूडेंट्स इस फील्ड में करियर तलाश रहे हैं.

अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन दिवस इतिहास
साल 2002 में, इंटरनेशनल एनिमेटेड फिल्म एसोसिएशन (एसोसिएशन इंटरनेशनेल डू फिल्म डी'एनीमेशन) ने इंटरनेशनल एनिमेशन डे की घोषणा की थी. तभी भी से हर साल 28 अक्टूबर को इंटनेशनल एनिमेशन डे मनाया जाता है. क्योंकि 28 अक्टूबर को पहली बार एनिमेशन का इस्तेमाल किया गया था.

वह 28 अक्टूबर, 1892 का दिन था जब चार्ल्स-एमिल रेनॉड और उनके थिएटर ऑप्टिक ने पहली बार पेरिस के ग्रीविन म्यूजियम में अपना पहला प्रोडक्शन "पैंटोमीम्स ल्यूमिनस" पेश किया था. यह तीन कार्टूनों 'पौवर पिय्रोट,' 'अन बॉक' और 'ले क्लाउन एट सेस चिएन्स' का कलेक्शन था. वहीं 1895 में, लुमियर बंधुओं के सिनेमैटोग्राफ ने रेनॉड के आविष्कार को पीछे छोड़ दिया, जो एमिल को दिवालियेपन की ओर ले गया. हालांकि, ल्युमिंस उनके द्वारा कैमरे से बनाई गई एनिमेशन फिल्म मनोरंजन जगत में एक ऐतिहासिक कदम था. 

Advertisement

एनिमेशन में करियर 
पिछले कुछ सालों में, और मनोरंजन और फिल्म निर्माण प्रक्रिया में इस तकनीक को अपनाने में तेजी आई है, एनिमेशन व्यापक रूप से विकसित हुआ है. साइंस फिक्शन फिल्मों से लेकर कई तरह से एनिमेशन के इस्तेमाल ने इसे काफी हाईटैक और पॉपुलर बना दिया है. एनिमेशन इंडस्ट्री की कमाई और स्कोप को देखते हुए स्टूडेंट्स का झुकाव इस फील्ड की तरफ बढ़ा है. आज ऐसे कई इंस्टीट्यूट हैं, जो इसमें तीन महीने के सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर तीन साल तक डिग्री कोर्स करा रहा हैं.

12वीं के बाद एनिमेशन कोर्स

3D एनिमेशन सर्टिफिकेट कोर्स, सर्टिफिकेट इन सीजी आर्ट्स, 2D सर्टिफिकेट कोर्स, 'एडिटिंग, मिक्सिंग और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क्स' कोर्स, वीएफएक्स सर्टिफिकेट कोर्स 3 से 6 महीने में किए जा सकते हैं. वहीं बीए इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया और एनिमेशन एंड सीजी आर्ट्स, बीएससी इन एनिमेशन, बीए इन एनिमेशन एंड ग्राफिक डिजाइन, B.Des इन एनिमेशन, बैचलर इन डिजिटल फिल्ममैकिंग एंड एनिमेशन समेत ऐसे कई डिग्री कोर्स हैं, जो तीन साल में कर सकते हैं.

कहां मिलती है जॉब और कमाई

12वीं क्लास के बाद एनिमेशन की पढ़ाई का दायरा बढ़ जाता है क्योंकि कई एनिमेशन दिग्गज प्रतिभाओं को उनके एनिमेशन कार्य करने के लिए आउटसोर्स करते हैं. अगर आप क्रेटिविट और टेलेंट के आधार पर करियर बनाना चाहते हैं तो एनिमेशन अच्छा ऑप्शन है. क्योंकि कई बड़े मीडिया हाउस और बड़ी कंपनियां अक्सर हाई प्रोफाइल वाले एनिमेटरों को फ्रीलांस या फुलटाइम के लिए रखती हैं, जहां उन्हें हर महीने 40,000 रुपये से 55,000 रुपये तक का सैलरी आसानी से मिल सकती है. जहां आप बतौर एनिमेटर, टेक्सचर आर्टिस्ट, गेम डिजाइनर, 3D/2D एनिमेटर, इमेज एडिटर, लाइटिंग आर्टिस्ट, की फ्रेम एनिमेटर, स्पेशल इफेक्ट आर्टिस्ट आदि काम कर सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement