scorecardresearch
 

DU के इस कॉलेज से बिग-बी के अलावा इन हस्त‍ियों ने ली डिग्री, आज भी अमिताभ के नाम से है हॉस्टल का कमरा

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रयागराज में जन्मे अभिताभ बच्चन ने शेरवुड कॉलेज नैनीताल से स्कूलिंग करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में दाख‍िला लिया था. आज भी हॉस्टल में उनके नाम से कमरे की अपनी पहचान है. उनके बाद देश की कई और हस्त‍ियों ने भी इस कॉलेज से पढ़ाई की है.

Advertisement
X
Amitabh Bachchan (Photo: facebook)
Amitabh Bachchan (Photo: facebook)

बॉलीवुड के सुपर स्टार महानायक अमिताभ बच्चन का आज 80वां जन्मदिन है. उनकी पहचान आज पूरी दुनिया में है. जहां कभी अमिताभ बच्चन ने स्टूडेंट के तौर पर अपना छात्र जीवन ब‍िताया, वो सभी संस्थान उनके नाम से भी मशहूर हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में पढ़ाई की थी. साल 2000 में स्कूल के एलुमनी मीट के दौरान बच्चन को उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए ओल्ड शेरवुडियन मिलेनियम अवार्ड से सम्मानित किया गया था. फंक्शन में पहुंचकर अमिताभ बच्चन ने शेरवुड में बिताये अपने समय को याद करते हुए कहा था कि कैसे उन्हें शुरू में एक बोर्डिंग स्कूल में मन लगाने में परेशानी हुई. 

अमिताभ बच्चन ने बोर्डिंग स्कूल में तीन साल बिताए जिसे वो अपने जीवन का सबसे खुशी का समय कहते हैं. उन्होंने शेरवुड से ही थिएटर और नाटकों में सक्रिय रूप से भाग लेना शुरू कर दिया था जहां उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए केंडल कप भी जीता था. 

किरोड़ीमल कॉलेज में लिया एडमिशन

शेरवुड में पढ़ाई पूरी करने के बाद अमिताभ बच्चन ने 1962 में केएमसी से विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की. अपने कॉलेज के दिनों में वो हॉस्टल के रूम नंबर 65 में रहते थे. उनके रूम पार्टनर साथी अभिनेता कुलभूषण खरबंदा हुआ करते थे. बता दें कि बिग बी के ग्रेजुएशन के बाद जो भी हॉस्टल में रहा है, उसके लिए वो कमरा नंबर नहीं बल्क‍ि अमित जी का कमरा रहा. 

अमिताभ बच्चन ने सुपरस्टार बनने के कई साल बाद 1980 के दशक में किरोड़ीमल कॉलेज का दौरा किया था और ऑडिटोरियम की मरम्मत के लिए 51 लाख रुपये डोनेट भी किए थे. कई रिपोर्टों के अनुसार वो छात्रों और कर्मचारियों को संबोधित करने के लिए मंच पर जाने से पहले अपने पुराने कमरे को देखने भी गए थे. इसी कॉलेज से फिल्म निर्देशक सतीश कौश‍िक ने भी डिग्री ली है. कई मंचों पर दोनों साथ साथ अपनी यादें साझा कर चुके हैं. 

Advertisement
सतीश कौश‍िक के साथ (Photo:Instagram)
सतीश कौश‍िक के साथ (Photo:Instagram)

  

इन हस्त‍ियों ने भी है किरोड़ी मल से डिग्री 

बता दें कि किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक कॉलेज है. इसकी स्थापना 1954 में हुई थी. ये कॉलेज कॉमर्स और साइंस विषयों के लिए पॉपुलर है. यहां से अमिताभ बच्चन के अलावा कई और हस्त‍ियों ने भी डिग्री ली है. 

बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर ने किरोड़ीमल कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. उन्होंने यहां से BCom (pass) कोर्स किया था. वहीं एक था टाइगर और बजरंगी भाइजान जैसी फिल्म डायरेक्ट करने वाले कबीर खान ने भी किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की है. उन्होंने डिस्कवरी चैनल के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. 

शक्त‍ि कपूर Instagram
शक्त‍ि कपूर (Photo:Instagram)

5वीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बनने वाले नवीन पटनायक भी किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ें हैं.  उन्होंने किरोड़ीमल महाविद्यालय, दिल्ली से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है. अपने कॉमेडी और गंभीर किरदारों में जान फूंक देने वाले विजय राज किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की है. वह कॉलेज की ड्रामेटिक सोसाइटी में थे. 

जीशान अय्यूब (Photo:Instagram)
जीशान अय्यूब (Photo:Instagram)

मोहम्मद जीशान अयूब

मोहम्मद जीशान अयूब के किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. फिल्म में उनका रोल छोटा है, इसके बावजूद उन्होंने अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ते हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई करोड़ीमल कॉलेज दिल्ली से की है. जिसके बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement