वर्ष 1612 में आज ही के दिन खगोलशास्त्री गैलीलियो ने पहली बार हमारे सोलर सिस्टम के ग्रह नेपच्यून की खोज की थी. हालांकि तब गैलीलियो ने इस ग्रह को एक तारा समझ लिया था. नेपच्यून हमारे सौर मंडल का 8वां ग्रह है और पृथ्वी के मुकाबले इसे सूर्य का एक चक्कर पूरा करने में करीब 165 वर्ष लगते है.
Neptune was discovered by astronomer Galileo Galilei on 28 September 1612. Neptune is the 8th planet of our solar system. Watch today's history.