भारत सरकार ने अब लाल किले का ठेका डालमिया ग्रुप को 25 करोड़ रुपए में 5 साल के लिए दे दिया है. मतलब ये कि अब लाल किले का रखरखाव का सारा एक प्राइवेट कंपनी को सौंप दिया गया है. बता दें, लाल किला देश का सबसे प्रसिद्ध प्राचीन इमारत और धरोहर है. जो पुराने दिल्ली में स्थित है. लाल किला भारत का ऐतिहासिक और मुगल कालीन किला है. 379 साल पहले आज ही के दिन 29 अप्रैल को 1639 में इसकी नींव रखी गई थी.
जानें लाल किले से जुड़ी खास बातें
- लाल किले का निर्मा मुगल बादशाह शाहजहां ने 17वीं शताब्दी में करवाया था.
लाल किले को डालमिया ग्रुप ने लिया गोद, ITC ने ताजमहल को मांगा
- किले की संरचना अष्टकोणीय है. किले के तारों तरफ एक ऊंची दीवार बनाई गई थी. किले में दो प्रवेश द्वार हैं. एक लाहौरी दरवाजा और दूसरा दिल्ली दरवाजा. ये नाम लाहौर और दिल्ली की तरफ खुलने के कारण रखे गए.
- महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर लालकिले के अंदर मुकदमा चला था.
- लाल किला भी ताजमहल की तरह यमुना नदी के किनारे पर बना हुआ है.
- साल 2000 में लाल किले पर आतंकी हमला हुआ था.
लाल किले को निजी हाथों में सौंपे जाने पर लाल-पीला हुआ विपक्ष, सरकार ने दी सफाई
- 22 दिसंबर 2000 को लाल किले पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने हमला किया था.
- लश्कर के आतंकियों ने अंधाधुंध गोलिया चलाई गई. जिसमें 3 जवान की मौत हो गई थी.
- लाल किले को पहले 'किले-ए-मुबारक' के नाम से जाना जाता था.
- लाल किले को आकार और खूबसूरती देने में तकरीबन 10 साल का समय लगा था.