scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 7 जनवरी

देश और दुनिया के इतिहास में 7 जनवरी में दर्ज हैं ये घटनाएं

Advertisement
X
निकोला टेस्‍ला
निकोला टेस्‍ला

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1943: वाई-फाई के जनक मशहूर अमेरिकी सर्बियाई आविष्‍कारक निकोला टेस्‍ला का निधन हुआ था.

1967: हिंदी सिनेमा जगत के किरदारों में नए सिरे से जान डालने वाले इरफान खान ने दुनिया में कदम रखा.

1980: आपातकाल के चलते सत्ता से उखाड़ फेंकने के तीन साल से कम अवधि के बाद ही भारत की जनता ने एक बार फिर से देश की बागडोर इंदिरा गांधी के हाथों सौंप दी.

1990: पिछले 800 सालों में पहली बार पीसा की झुकती हुई मीनार को दर्शकों के लिए इस आशंका के बीच बंद कर दिया गया है कि वो कभी भी गिर सकता है.

Advertisement
Advertisement