UPSSSC PET 2022 Notice: यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट है. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने पीईटी परीक्षा के एग्जाम सेंटर्स में एक बार फिर बदलाव कर दिया है. इससे पहले आयोग ने लखनऊ में एग्जाम सेंटर में बदलाव किया था. अब एक नया नोटिस जारी कर एग्जाम सेंटर्स में दोबारा बदलाव किया गया है. जो उम्मीदवार 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे जारी नोटिस डाउनलोड कर पूरी जानकारी चेक कर लें.
जारी नोटिस में कहा गया है, 'यूपी पीईटी 2022 लिखित परीक्षा के लिए श्रावस्ती के 2 परीक्षा केन्द्र और बलरामपुर के 1 परीक्षा केन्द्र से संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है, कि इन एग्जाम सेंटर्स को अपरिहार्य कारणों से बदलकर नए एग्जाम सेंटर अलॉट किए गए हैं. जिन उम्मीदवारों के एग्जाम सेंटर में बदलाव हुआ है, उनके लिए नए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. कैंडिडेट्स अपने नये एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे.'
नोटिस के अनुसार, श्रावस्ती के बलदेव प्रसाद नागरिक इंटर कॉलेज, चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज और बलरामपुर के गवर्नमेंट आश्रम पद्यदि बालिका विद्यालय एग्जाम सेंटर को रद्द कर दिया गया है. इसकी जगह पर अब कैंडिडेट्स क्रमश: गौरी शंकर टंडन नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, राजा बीरेंद्र कांत सिंह महाविद्यालय और एम.एल.के. साइंस फैकल्टी, पीजी कॉलेज में परीक्षा देंगे.
जारी नोटिस में कहा गया है कि आयोग की तरफ से उम्मीदवारों के नये एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. कैंडिडेट्स को अपने नये एडमिट कार्ड में दर्ज एग्जाम सेंटर, शिफ्ट और टाइमिंग के अनुसार ही लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. वैध एडमिट कार्ड के साथ ही उम्मीदवार एग्जाम सेंटर में एंट्री पा सकेंगे.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें