UPSSSC PET 2021 Notice: उत्तर प्रदेश शासन ने PET 2021 स्कोरकार्ड की वैधता बढ़ाकर 08 जनवरी कर दी है. पिछले वर्ष की परीक्षा के सर्टिफिकेट की वैधता 27अक्टूबर को समाप्त हो गई थी जिसे अब बढ़ाकर 08 जनवरी 2023 तक कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि UPPET 2022 परीक्षा का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है. ऐसे में पिछले वर्ष के क्वालिफाइड उम्मीदवारों को ही जारी भर्ती में शामिल होने की इजाजत दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से 15-16 अक्टूबर को यूपी पीईटी की परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन उसका रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है. यूपी पीईटी 2021 की परीक्षा के स्कोरकार्ड की वैधता 27 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी, जिसकी वजह से विभागों में और आयोग की ओर से अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिल रहे थे. अब पुराने PET स्कोरकार्ड कार्ड की अवधि बढ़ाकर 08 जनवरी कर दी गई है जिससे अभ्यर्थी नई भर्तियों के लिए आवेदन कर सकें.
इस वर्ष आयोजित हुई यूपी पीईटी परीक्षा में लगभग 16 लाख उम्मीदवार शामिल हुए हैं जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है. आयोग ने अभी तक रिजल्ट डेट और टाइम के संबंध में कोई जानकारी जारी नहीं की है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें