UPSC CSE 2024 Prelims Exam: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE Prelims Exam) 26 मई 2024 में आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स एग्जाम में अब करीब तीन महीने का ही समय बचा है. उम्मीदवार, प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी (UPSC Prelims Preparation) कर रहे होंगे. इस बीच हिंदी मीडिया से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 टॉपर IAS कृतिका मिश्रा ने उम्मीदवारों की सहायता के लिए किताबों की एक लिस्ट शेयर की है.
UPSC हिंदी मीडियम टॉपर ने शेयर की बुक लिस्ट
IAS कृतिका मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'UPSC Prelims परीक्षा हेतु मात्र 91 दिन बचे हैं. अभ्यर्थियों हेतु Prelims परीक्षा पुस्तक सूची शेयर कर रही हूं. ये आपकी अंतिम तैयारी को streamline करने में सहायक हो सकती है.' हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा है कि ये पुस्तक सूची ना तो अंतिम है और ना ही सबसे अच्छी. जहां आपको स्रोत ना मिल पा रहा है, वहां इसे फॉलो कर सकते हैं और अपने अनुसार परिवर्तन भी कर सकते हैं. उन्होंने हिंदी मीडियम से यूपीएससी सिविस सर्विसेज एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में अच्छे रिजल्ट की शुभकामनाएं भी दी हैं.
हिंदी मीडियम से यूपीएससी में पाई थी 66वीं रैंक
कानपुर की कृतिका मिश्रा ने हिंदी मीडिया से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप किया था. यह उनका दूसरा अटेंप्ट था जिसमें उन्हें 66वीं रैंक मिली थी. पहले अटेंप्ट में वे इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाई थीं. उन्होंने बताया था कि वे अपने पहले अटेंप्ट में इंटरव्यू तक पहुंची थी लेकिन चूक गई थीं.
हिंदी मीडियम में यूपीएससी परीक्षा देना कितना कठिन है?
कृतिका मिश्रा ने 'द लल्लनटॉप' को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने यूपीएससी की जर्नी पर चर्चा करते हुए अभ्यर्थियों के लिए कुछ जरूरी बातें भी बताई थीं. उनका कहना है कि कठिनाई बहुत है, किसी भारतीय भाषा माध्यम में सबसे बड़ी समस्या स्टडी मैटेरियल की है. अंग्रेजी के मैटेरियल को अनुवाद करके हिंदी में करना होगा. ऐसे में परीक्षा के दौरान इंग्लिश टर्म याद आते हैं. दोनों अटेंप्ट में देवनागरी में भी लिखा है.
हिंदी मीडियम अभ्यर्थियों के लिए सक्सेस का गोल्डन रूल
IAS कृतिका का कहना है कि हिंदी भाषा के बच्चे मन में अंग्रेजी का डर बैठा लेते हैं. उन्हें इस तरह की मनोवृत्ति से बचना होगा. कॉन्फिडेंस के साथ अपनी बात रखनी आनी चाहिए. ध्यान रखें कि पूरा सिलेबस देखें और हर प्वाइंट को कवर करने की कोशिश करें. ट्रैप क्वेश्चन को छोड़ना आना चाहिए. निगेटिव मार्किंग से बचें. पिछले 10 वर्षों के क्वेश्चन पेपर की प्रैक्टिस करें.
05 मार्च तक चलेंगे यूपीएससी CSE प्रीलिम्स के आवेदन
बता दें यूपीएससी सिविस सर्विसेज प्रीलिम्स 2024 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो अभी खुली हुई है. जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी आवेदन नहीं किया है, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic पर जाकर 05 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1056 रिक्तियों को भरा जाएगा. प्रीलिम्स एग्जाम 26 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा और प्रीलिम्स में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स और फिर पर्सनैलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू देना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक विवरण और निर्देशों के लिए यूपीएससी सिविल सेवा 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी होने का इंतजार करें.