UPPSC Main Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो स्टेट एग्रिकल्चर सर्विस मेन एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. आयोग 26 से 28 नवंबर तक परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा के लिए शामिल हो सकेंगे.
UPPSC Main Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एग्रिकल्चर सर्विस मेन एग्जाम के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब स्क्रीन पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर जाएं.
स्टेप 4: लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें.
जो उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालिफाई हुए हैं, केवल उनके लिए ही मेन एग्जाम एडमिट जारी जारी किए गए हैं. कैंडिडेट 26 से 28 नवंबर तक परीक्षा में शामिल होंगे और क्वालिफाई होने पर इंटरव्यू राउंड के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. भर्ती से जुड़ी अन्य सभी अपडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी. उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें