scorecardresearch
 

UP TGT Recruitment 2021: UPSESSB ने जारी की एग्‍जाम आंसर की, देखें कब मिलेगा रिजल्‍ट

UPSESSB TGT Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर विजिट कर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और उस पर आपत्तियां भी दर्ज कर सकते हैं. परीक्षा 07 और 08 अगस्‍त को आयोजित की गई थी जिसके लिए ऑब्‍जेक्‍शन 13 अगस्‍त तक दर्ज किये जा सकेंगे.

Advertisement
X
UPTGT Recruitment 2021:
UPTGT Recruitment 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑब्‍जेक्‍शन 13 अगस्‍त तक दर्ज किये जा सकेंगे
  • परीक्षा 07 और 08 अगस्‍त को आयोजित की गई थी

UPSESSB TGT Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और उस पर आपत्तियां भी दर्ज कर सकते हैं. परीक्षा 07 और 08 अगस्‍त को आयोजित की गई थी जिसके लिए ऑब्‍जेक्‍शन 13 अगस्‍त तक दर्ज किये जा सकेंगे.

UPSESSB TGT Answer Key 2021: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे आंसर की के लिंक पर विजिट करें.
स्‍टेप 3: आंसर की pdf फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगी.
स्‍टेप 4: इसमें अपने आंसर्स चेक करें और जरूरी लगने पर ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज करें.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से 12 विषयों यानी हिंदी, गणित, गृह विज्ञान, उर्दू, अंग्रेजी, ड्राइंग, सामाजिक विज्ञान, सिलाई, संस्कृत, विज्ञान, जीव विज्ञान, वाणिज्य, कृषि, शारीरिक शिक्षा, संगीत बजाना और गायन संगीत के लिए TGT आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. सभी आपत्तियों पर पुनर्विचार के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित होगा.

आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement