UP Polytechnic JEECUP 2023 Date: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने यूपी जेईई परीक्षा के लिए परीक्षा अनुसूची की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विजिट कर एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी जेईई पॉलिटेक्निक परीक्षा 01 जून से 06 जून 2023 तक, ग्रुप A,E1,E2,B,C,D,F,G,H,I के 1- के 8, और ग्रुप L के लिए आयोजित की जाएगी.
रजिस्ट्रेशन और आवेदन के लिए, इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विजिट कर आवेदन करना होगा. जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा 01 जून से शुरू होकर 05 जून तक आयोजित की जाएंगी.
JEECUP 2023: परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद, होमपेज पर दिख रहे JEECUP 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. अब लॉगिन करके अपनी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी और आवेदन पूरा करना होगा. एग्जाम फीस जमा करने के बाद ही उम्मीदवारों का आवेदन फाइनल माना जाएगा.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. जारी नोटिस में परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी दी गई है. अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर परीक्षा के समय और शिफ्ट की जानकारी बाद में जारी की जाएगी. कोई भी अनय जानकारी उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर ही मिलेगी.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें