UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है. विभाग में स्पोर्ट्स कोटे के तहत कुल 534 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी. UPPBPB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर है.
ऑनलाइन आवेदन 01 अक्टूबर से शुरू होंगे. कुल 534 कॉन्स्टेबल पद इस भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे. इसमें 335 पद पुरुष कॉन्स्टेबल के हैं. पुरुषों के लिए कुश्ती, जूडो, वॉटर स्पोर्ट्स, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, जिमनास्टिक और शूटिंग समेत कुल 22 खेलों को शामिल किया गया है. वहीं, बाकी बचे 199 कॉन्स्टेबल पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इनमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, जूडो, तैराकी समेत कुल 18 खेलों को शामिल किया गया है. उम्मीदवार 400 रुपये की एप्लिकेशन फीस के साथ आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
ये हैं निर्धारित योग्यताएं
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास उम्मीदवार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष और 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंड के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी.
उम्मीदवारों को 8 चैंपियनशिप, नेशनल गेम्स, नेशनल चैंपियनशिप (सीनियर/ जूनियर), फेडरेशन कप (नेशनल/ जूनियर), इंटर स्टेट चैंपियनशिप सीनियर, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप, वर्ल्ड स्कूल गेम्स अंडर-19, नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-19 और ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में से किसी एक में भी भाग लिया होना चाहिए. स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन की पूरी जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें