UP PET 2023 Exam Update: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा सरकारी नौकरी की पात्रता के लिए करीब 20 लाख अभ्यर्थियों की प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP PET) 2023 परीक्षा आयोजित की गई है. आखिरी दिन की परीक्षा यूपी के 35 जनपदों के 1058 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. दूसरी दिन 37.1 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी, जबकि पहले दिन 38 प्रतिशत उम्मीदवार यूपी पीईटी में अबसेंट रहे थे.
दूसरे दिन भी 3 लाख से ज्यादा ने छोड़ा पीईटी एग्जाम
रविवार को यूपी पीईटी परीक्षा 2023 की दोनों शिफ्ट में 10 लाख 03 हजार 768 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन 6 लाख 31 हजार 326 (62.9 प्रतिशत) उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंच, जबकि 3 लाख 72 हजार 442 यानी 37.1 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी.
पहले दिन गायब रहे 38% परीक्षार्थी
यूपी पीईटी परीक्षा के पहले दिन आधे यानी 10 लाख 03 हजार 768 उम्मीदवारों के बैठने के लिए सिटिंग की गई थी, लेकिन 38 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा देने नहीं पहुंचे. यूपी के 35 जिलों में आयोजित हुई परीक्षा में कुल 6 लाख 23 हजार 732 यानी 62 प्रतिशत उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 3 लाख 80 हजार 036 (38 प्रतिशत) उम्मीदवार अबसेंट रहे.
AI की मदद से दूसरे दिन भी पकड़े गए 27 सॉल्वर
UPSSSC को परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग पर शिकंजा कसने में बड़ी कामयाबी मिली है. आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फेशियल रिकॉग्निशन की मदद से पहले दिन 50 सॉल्वर और दूसरे दिन 27 सॉल्वर पकड़े गए. पहली शिफ्ट में 14 और दूसरी शिफ्ट में 13 लोग पकड़े गए हैं.
दूसरे दिन भी परीक्षा देने पहुंचा शख्स, AI ने पकड़ा
पहली शिफ्ट में कानपुर नगर से एक 'मुन्नाभाई' अरविंद कुमार यादव के नाम से परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है, जो एक दिन पहले 28 अक्टूबर 2023 की पीईटी परीक्षा में अरविंद कुमार के नाम परीक्षा दे चुका था. नाम बदल कर दूसरी बार परीक्षा देने की वजह से शख्स के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
PET परीक्षा में कुल 77 सॉल्वर पकड़े गए
पहले दिन यूपी के अलग-अलग जिलों के परीक्षा केंद्रों पर कड़े इंतजामों की बदौलत 50 'चालबाज' पकड़े थे, जिनमें से 40 लोगों को पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पकड़ा था. 38 व्यक्तियों को सॉल्वर के रूप में और 2 अन्य व्यक्तियों को ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग करते चिन्हित किया गया था. जबकि 10 लोगों को AI की मदद से फेशियल रिकॉग्निशन से पकड़े गए थे. वहीं दूसरे दिन 27 सॉल्वर पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के हत्थे चढ़े हैं. दोनों दिन की परीक्षा में कुल 77 सॉल्वर पकड़े गए हैं.