UGC NET Admit Card 2023 For Phase V: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट फेज-5 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिलिटी टेस्ट (UGC NET) 2023 के फेज-5 में उपस्थित होने वाले हैं, वे एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इससे पहले एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 फेज 5 परीक्षा की एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप जारी की थी. एग्जाम सिटी अलॉटमेंट की सूचना यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
NTA UGC NET Admit Card 2023: जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर पब्लिक नोटिस सेक्शन में जाएं.
स्टेप 3: यहां 'Release of Admit Card for UGC NET December 2022-Phase-V to be held between 13 and 15 March 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: पीडीएफ लिंक खुल जाएगा, यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जरूरी डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड खुल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: एग्जाम डे के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
NTA UGC NET Admti Card 2023 Download Link
बता दें कि यूजीसी नेट एग्जाम अलग-अलग फेज में आयोजित किया जा रहा है. फेज-5 में 9 विषयों के लिए नेट एग्जाम 13, 14 और 15 मार्च 2023 को होगा. 13 मार्च को ओडिया, एनवायरमेंटल साइंस, होम साइंस और लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस का एग्जाम होगा, 14 मार्च को लेबर वेलफेयर/ पर्सनल मैनजमेंट/ इंडस्ट्रीयल रिलेशन/लेबर एंड सोशल वेलफेयर/ ह्यूमन रिसोर्स मैनजमेंट, एजुकेशन और सोशल वर्क का एग्जाम होगा जबकि 15 मार्च को साइकोलॉजी और संस्कृत विषय के लिए नेट एग्जाम होगा. अधिक जानकारी जारी नोटिस में देख सकते हैं.