SSCNR (स्टाफ सलेक्शन कमिशन नॉर्दन रीजन) में ग्रुप B और C के 30 पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2014 है जबकि रिमॉट एरिया में आवेदन की अंतिम तारिख 7 नवंबर 2014 है.
पदों के नाम:
स्पीच थेरेपिस्ट-3 (उम्र सीमा 18-30 साल)
रिसर्च अस्सिटेंट-2 (उम्र सीमा 18-30 साल)
इवेल्यूटर -1 (उम्र सीमा 18-35 साल)
सिक्युरेटी अस्सिटेंट- 1 (उम्र सीमा 18-28 साल)
लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन अस्सिटेंट-5 (उम्र सीमा 18-30 साल)
सिक्युरेटी सुपरवाइजर-2 (उम्र सीमा 18-27 साल)
जू-रेंजर-2 (उम्र सीमा 18-27 साल)
यूथ अस्सिटेंट ग्रेड -8 (उम्र सीमा 18-27 साल)
अकाउंट क्लर्क-1 (उम्र सीमा 18-25 साल)
फार्म अस्सिटेंट-1 (उम्र सीमा 18-25 साल)
रेप्रोग्राफिक अस्सिटेंट-1 (उम्र सीमा 18-27 साल)
कैलिग्राफिस्ट-1 (उम्र सीमा 18-25 साल)
जूनियर केमिस्ट-1 (उम्र सीमा 18-30 साल)
सेनिटरी इंस्पेक्टर-1 (उम्र सीमा 18-28 साल)
एप्लिकेशन फीस:
आवेदन करने के लिए जनरल उम्मीदवारों की फीस 50 रूपए है. एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी.
आवेदन भेजने का पता:
इच्छुक उम्मीदवार अपने एजुकेशन डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर आवेदन जमा कर सकते हैं.
The Regional Director (NR),
Staff Selection Commission,
Block No.12, Lodhi Road, CGO Complex, New Delhi–110504
ज्यादा जानकारी के लिए www.sscnr.net.in पर लॉग इन करें.