SSC Stenographer Grade C, D Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (SSC Admit Card 2022) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी.
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा 17 व 18 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. आयोग ने परीक्षा से एक सप्ताह पहले अपनी क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट्स पर एडमिट कार्ड जारी किए हैं. उम्मीदवारों ने जिस रिजन से एसएससी स्टेनो का फॉर्म भरा था, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी.
SSC Stenographer Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले एसससी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Latest Updates' में 'SSC Stenographer Admit Card 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी की रिक्तियां केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में हैं, जिसमें पूरे देश में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित उनके संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालय शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त 2022 को शुरू हुई थी और 05 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
SSC CR Stenographer Grade C, D Admit Card 2022 Download Link