SSC Exam 2023 Dates: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी भर्ती परीक्षा 2023 की तारीखें जारी कर दी हैं. आयोग ने जूनियर इंजीनियर (JE), स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए परीक्षा तारीखें जारी की गई हैं. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर एग्जाम नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है.
ये हैं एसएससी ए्ग्जाम डेट्स
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा (पेपर- I), 2023 का आयोजन 9, 10 और 11 अक्टूबर, 2023 को किया जाएगा. स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' ' परीक्षा, 2023 का आयोजन 12 और 13 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. वहीं जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, 2023 का आयोजन 16 अक्टूबर, 2023 को किया जाएगा.
इससे पहले आयोग ने अप्रैल 2023 में SSC CHSL, MTS, SI और CGL पदों के लिए परीक्षा तिथियां जारी की थीं. कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल की परीक्षा, 2023 2 अगस्त से 22 अगस्त, 2023 तक आयोजित की जाएगी, मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2023 1 सितंबर से 29 सितंबर, 2023 तक आयोजित की जाएगी. दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2023 का आयोजन 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर, 2023 तक किया जाएगा.
एसएससी द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 (टियर- I) 14 जुलाई से 27 जुलाई, 2023 तक आयोजित की जाएगी. एसएससी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक संबंधित जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक साइट पर विजिट करें.
यहां देखें एसएससी एग्जाम डेट्स 2023 का नोटिस