SSC CHSL 2022 Notification Postponed: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (CHSL) भर्ती के संबंध में एक जरूरी नोटिस जारी किया है. आयोग ने वेबसाइट पर नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि SSC CHSL 2022 नोटिफिकेशन को स्थगित कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते थे, उन्हें अब एग्जाम नोटिफिकेशन के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. बता दें कि नोटिफिकेशन की डेट पहले 05 नवंबर तय की गई थी.
जारी नोटिस के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एसएससी सीएचएसएल (10+2) परीक्षा का नोटिफिकेशन, जो 05 नवंबर को जारी किया जाता थे, उसे स्थगित कर दिया गया है. आयोग ने बताया है कि परीक्षा का नोटिफिकेशन अब 06 दिसंबर को जारी किया जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया भी अब मंगलवार 06 दिसंबर से शुरू हो सकेगी. एसएससी सीएचएसएल भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में उपलब्ध होंगी.
ये हैं जरूरी जानकारी
एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 3 चरण में आयोजित की जाती है. उम्मीदवार पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में शामिल होंगे जिसमें मल्टिपल च्वाइस सवाल होंगे. इसके बाद मेन्स एग्जाम आयोजित किया जाएगा जो डिस्क्रिप्टिव होगा. अंत में स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट आयोजित किया जाएगा. तीनों चरणों में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवार अंमित रूप से चयन पाने के पात्र होंगे.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें