SSB Constable, HC, SI, ASI Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने ट्रेड्समैन, कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, एएसआई और सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. 10वीं, 12वीं उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1638 रिक्तियों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएसबी की आधिाकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
SSB भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 18 जून 2023 है. भर्ती परीक्षा और एडमिट कार्ड का अपडेट परीक्षा से उचित समय पहले जारी कर दिया जाएगा. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
पोस्ट वाइज एजुकेशन क्वालिफिकेशन
एसएसबी भर्ती 2023 आयु सीमा
चयन प्रक्रिया
एसएसबी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल है.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
एसएसबी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा.
एसएसबी भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?
स्टेप 1: एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट (https://ssb.nic.in/) पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, “Recruitment” टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एसएसबी भर्ती 2023 अधिसूचना के लिए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें और निर्देश के अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: आवेदन पत्र की समीक्षा करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 7: भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें.