scorecardresearch
 

SI Recruitment 2021: सब इंस्पेक्टर के 1200 पदों पर मौका, 10 दिसंबर तक कर सकतें हैं अप्लाई

SI Recruitment 2021: आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 550 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. उम्मीदवार नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिड कार्ड के माध्यम से कर फीस जमा कर सकते हैं.

Advertisement
X
si recruitment 2021 sarkari result
si recruitment 2021 sarkari result
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1200 पदों पर होनी है भर्ती
  • 30 साल के कैंडिडेट कर सकते हैं अप्लाई

SI Recruitment 2021: जम्मू और कश्मीर सर्विस बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सब इंस्पेक्टर पदों की भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2021 है. 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्त पदों की कुल संख्या 800 थी, जिसे बाद में बढ़ा कर 1200 कर दिया गया था. वहीं कैंडिडेट् की आयु सीमा में भी बदलाव किया गया. नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष थी जिसे बदल कर 18 से 30 वर्ष कर दिया गया. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 से की जाएगी. 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 550 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. उम्मीदवार नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिड कार्ड के माध्यम से कर फीस जमा कर सकते हैं.

Advertisement

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम  से 10 दिसंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement