SBI Circle Based Officer Recruitment 2020: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) भर्ती 2020 परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जानी है. बैंक ने जारी नवीनतम अधिसूचना में इसकी जानकारी दी है. उम्मीदवारों को अब परीक्षा केंद्रों के तीन ऑप्शंस दर्ज करने होंगे, जहां से वे परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं. एग्जाम सिटी सेलेक्ट करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट ibps.in और sbi.co.in पर लाइव है तथा ऑप्शन दर्ज करने की लास्ट डेट 16 नवंबर है.
परीक्षा को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. नियमानुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या रिक्तियों की संख्या से तीन गुना होगी. चयन स्टेट वाइज और कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए मैक्सिमम मार्क्स 100 नंबर निर्धारित होंगे. अंतिम चयन के लिए उम्मीदवार को इंटरव्यू में मिनिमम मार्क्स स्कोर करने होंगे.
पहले जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कुल 3,850 उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से नियुक्त किया जाएगा. चयनित होने पर उम्मीदवारों को सर्कल-बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पदों पर भर्ती किया जाएगा और छह महीने की अवधि के लिए प्रोविजन पर रखा जाएगा. आधिकारिक सूचना के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को 23,700 रुपये से 42,020 रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.
एग्जाम सेंटर की च्वाइस भरने के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें