NVS Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने ग्रुप ए, बी और सी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आवेदन मांगे हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NVC की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 1925 पदों पर भर्ती की जाएगी.
रिक्त पदों का विवरण:
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित है. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में उनके प्रदर्शन और सहायक आयुक्त, सहायक आयुक्त (प्रशासन) और जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद के लिए एक साथ इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. असिस्टेंट कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर (प्रशासन) को छोड़कर अन्य पदों पर भर्ती के लिए सीबीटी कई शहरों में आयोजित किया जाएगा.
असिस्टेंट कमिश्नर पद के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए, महिला स्टाफ नर्स के पद पर आवेदन करने के लिए 1200 रुपए, लैब अटेंडेंट, मैस हेल्पर और एमटीएस के लिए 750 रुपए और अन्य पदों के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें