ITBP Constable Recruitment 2022: भारत-तिब्बत बोर्डर पुलिस बल (ITBP) ने कॉन्स्टेबल एवं हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के माध्यम से 293 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जिसमें हेड कांस्टेबल के 126 एवं कांस्टेबल के 167 पद शामिल हैं. इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रकिया 01 नवंबर से शुरू हो गई है.
ITBP Recruitment: जरूरी योग्यता
कांस्टेबल के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. वहीं, आयु की बात करें तो हेड कांस्टेबल पदों पर आवेदन के लिए 18-25 वर्ष तक उम्र एवं कांस्टेबल पदों पर आवेदन के लिए 18-23 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
वेतन की जानकारी
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
ITBP में कॉन्स्टेबल एवं हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है. हांलाकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला और पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.