scorecardresearch
 

Railway Jobs: रेलवे में 10वीं पास के लिए निकलीं भर्तियां, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

Railway Recruitment Cell: सेंट्रल रेलवे ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 10वीं पास उम्मीदवारों के पास रेलवे में नौकरी पाने का ये अच्छा मौका है. यहां पढ़िए आवेदन से जुड़ी बाकी जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Railway Jobs (Representational Image)
Railway Jobs (Representational Image)

Railway Recruitment, Central Railway Jobs: रेलवे में सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है. मध्य रेलवे (Central Railway) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज, 15 दिसंबर, 2022 से शुरू हो रही है. वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 15 जनवरी, 2023 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com/Home/Home पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

Railway Recruitment: पदों का विवरण
सेंट्रल रेलव ने अप्रेंटिस के कुल 2422 पदों पर भर्ती निकाली हैं.
वेकेंसी की डिटेल (Vacancy Details)
मुंबई कलस्टर (MMCT): 1659 पद
भुसावल क्लस्टरः 418 पद
पुणे क्लस्टरः 152 पद
नागपुर क्लस्टरः 114 पद
सोलापुर क्लस्टरः 79 पद
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 

Railway Recruitment: शैक्षणिक योग्यता
सेंट्रल रेलवे के इन सभी पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ10वीं की परीक्षा पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग में प्रोविजनल सर्टिफिकेट होना चाहिए. 

Railway Recruitment:आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल तय की गई है. 

Advertisement

Railway Recruitment:आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा महिला उम्मीदवारों समेत अन्य वर्गों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

Railway Recruitment: कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन? 
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट 10वीं में प्राप्त अंकों के साथ ट्रेड में आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement