RSMSSB VDO Main Admit Card 2022, Exam Date: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (Rajasthan VDO) मुख्य परीक्षा 2021 और हाउसकीपर परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड आज, 01 जुलाई 2022 को जारी करेगा. उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने नोटिस जारी कर ई-एडमिट कार्ड की सूचनी दी है.
RSMSSB VDO Main Exam 2022 Date
RSMSSB द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, राजस्थान वीडीओ (Gram Vikas Adhikari) का मेन एग्जाम 9 जुलाई 2022 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा में केवल वे उम्मीदवार उपस्थित होंगे जो प्रारंभिक परीक्षा पास हुए थे. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी पद पर कुल 3896 खाली पदों को भरा जाएगा.
RSMSSB Housekeeper Exam 2022 Date
वहीं आरएसएमएसएसबी हाउसकीपर भर्ती परीक्षा 9 जुलाई 2022 को दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. हाउसकीपर के कुल 33 रिक्त पदों के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे दिया गया है.
RSMSSB Admit Card 2022: जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, RSMSSB VDO Admit Card or RSMSSB Housekeeper admit card 2022' लिंक एक्टिव हो जाएगा.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करने के बाद, अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करें व परीक्षा के दिन के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
RSMSSB Admit Card 2022 Direct link यहां मिलेगा-