scorecardresearch
 

RSMSSB: राजस्थान में बंपर सरकारी भर्ती, 12वीं पास के लिए मौका, यहां करें आवेदन

RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान सबॉर्डिनेट और मिनिस्ट्रीयल सर्विस चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा निकाली गई इस भर्ती के तहत फायरमैन के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 4 के आधार पर वेतन मिलेगा. वहीं सहायक फायर ऑफिसर के पदों पर चयनित उम्मदीवारों को मैट्रिक्स लेवल 8 के आधार पर वेतन मिलेगा. 

Advertisement
X
RSMSSB Recruitment 2021
RSMSSB Recruitment 2021

RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान में 629 पदों पर फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए राजस्थान सबॉर्डिनेट और मिनिस्ट्रीयल सर्विस चयन बोर्ड (RSMSSB) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

फायरमैन भर्ती 2021: कब है आवेदन की आखिरी तारीख?
> ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 18 अगस्त 2021
> ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 16 सितंबर 2021
> आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 16 सितंबर 2021
> परीक्षा की तारीख- दिसंबर 2021 में आयोजित होगी

पदों का विवरण
> फायरमैन (Non TSP)- 581 पद
> फायरमैन (TSP)- 19 पद
> सहायक फायर ऑफिसर (Non TSP)- 27 पद
> सहायक फायर ऑफिसर (TSP)- 02

वेतनमान
राजस्थान सबॉर्डिनेट और मिनिस्ट्रीयल सर्विस चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा निकाली गई इस भर्ती के तहत फायरमैन के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 4 के आधार पर वेतन मिलेगा. वहीं सहायक फायर ऑफिसर के पदों पर चयनित उम्मदीवारों को मैट्रिक्स लेवल 8 के आधार पर वेतन मिलेगा. 

योग्यता
फायरमैन-
इस पद के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही आवेदन के लिए 6 महीने की बेसिक एलिमेंट्री फायरमैन ट्रेनिंग भी जरूरी है.
सहायक फायर ऑफिसर- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार का नेशनल फायर सर्विस कॉलेज नागपुर से सब-ऑफिसर कोर्स पूरा करना भी आवश्यक है.

Advertisement

आयु सीमा
RSMSSB फायरमैन भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तक होनी चाहिए. आयु की गणना 01 जनवरी 2022 तक के आधार पर की जाएगी.

आवेदन शुल्क
> सामान्य/ UR और EWS वर्ग के लिए- 450 रुपये
> OBC नॉन क्रिमी लेयर के लिए- 350 रुपये
> SC/ ST/ PH के लिए- 250 रुपये

RSMSSB Fireman & AFO Selection Process: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

डीटेल नोटिफिकेशन लिंक के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement