RSMSSB Forest Guard Reexam 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा के रद्द हुए पेपर के लिए नई डेट्स जारी कर दी हैं. पेपर लीक होने के चलते आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी थी. राज्य के 4,09,129 रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 12 नवंबर को आयोजित की जानी थी. पेपर आउट होने की जानकारी मिलने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई.
बोर्ड ने अब एग्जाम की नई डेट जारी की है. परीक्षा अब 11 दिसंबर को केवल संभागीय मुख्यालयों पर कराई जाएगी. उम्मीदवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक 2 शिफ्ट में परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि एडमिट कार्ड जारी करने की डेट की जानकारी जल्द दी जाएगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर एडमिट कार्ड पा सकेंगे.
12 नवंबर को आयोजित हुई परीक्षा राज्य के 30 जिलों में प्रस्तावित थी. इसमें रजिस्टर्ड 4,09,129 उम्मीदवारों में से 2,11,174 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए जबकि 1,97,955 अनुपस्थित रहे. पेपर आउट होने की जानकारी मिलने के बाद 13 नवंबर को परीक्षा रद्द कर दी गई थी.अब लगभग 4 लाख छात्र संभागीय स्तर पर दो शिफ्ट में परीक्षा देंगे.