RRC NR CBT Admit Card 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), उत्तर रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), जूनियर इंजीनियर (JE), H & MI, स्टाफ नर्स, स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल क्लर्क सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के कॉल लेटर जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.
देखें: आजतक LIVE TV
RRC NR Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर कॉल लेटर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.
एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट के साथ ही एग्जाम सेंटर पर एंट्री मिलेगी. CBT में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग लागू होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नंबर काट लिए जाएंगे. परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. SCRIBE का लाभ उठाने वाले उम्मीदवारों के लिए समय 120 मिनट होगा. उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें