Railway RRC Group D CBT 1 2021 Exam Date: रेलवे में ग्रुप D पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा जल्द शुरू होने वाली है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) इन पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा अगस्त में शुरू करने वाला है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, इसलिए परीक्षा कई फेज़ में आयोजित की जाएगी. पहले फेज़ के एग्जाम की डेट्स अगले सप्ताह जारी हो सकती है.
रेलवे द्वारा दिसंबर 2020 में जारी नोटिस के अनुसार, RRB NTPC भर्ती की परीक्षाएं खत्म होने के फौरन बाद RRC Group D भर्ती की परीक्षाएं शुरू होंगी. हालांकि, RRC Group D CBT 1 2021 परीक्षाएं जून में शुरू होनी थीं, मगर कोरोना महामारी के चलते भर्ती परीक्षाओं को बीच में रोकना पड़ा था. NTPC भर्ती के लिए आखिरी फेज़ के एग्जाम 31 जुलाई को खत्म होने हैं जिसके बाद ग्रुप D भर्ती की पहले फेज़ के एग्जाम शुरू हो जाएंगे.
बोर्ड जुलाई के अंतिम सप्ताह तक RRC Group D 1st Phase Exam Date जारी कर सकता है. एडमिट कार्ड, फ्री ट्रैवल पास और सिटी इंटिमेशन कार्ड की जानकारी भी साथ ही जारी की जाएगी. जिन उम्मीदवारों का एग्जाम पहले फेज़ में होगा उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी. वैध एडमिट कार्ड के साथ ही उम्मीदवार एग्जाम सेंटर में एंट्री पा सकेंगे. कोई भी अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की जाएगी.