RRB Group D Level 1 Exam Date Out: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ग्रुप डी 7वें सीपीसी मैट्रिक्स लेवल-1 परीक्षा तारीखों का इंतजार खत्म हो चुका है. आरआरबी ने 7वीं CPC मैट्रिक्स के लिए CBT लेवल I भर्ती परीक्षा (RRB Group D Level 1) के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
लेवल -1 परीक्षा के विभिन्न पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 17 से 25 अगस्त, 2022 तक आयोजित होने वाली है. परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जाएगी. आरआरबी ग्रुप डी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि अन्य चरणों के लिए एग्जाम शेड्यूल की घोषणा बाद में की जाएगी.कोरोना वायरस (COVID 19) महामारी को ध्यान में रखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड उम्मीदवारों के एग्जाम सेंटर्स उनके घर के पास ही देगा. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार बैठने वाले हैं, इसलिए लंबी दूरी यात्रा को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है.
लेवल- I पूरे भारत के अलग-अलग शहरों में तीन रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी)- पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे परीक्षाएं आयोजित करेगा. रेलवे लेवल-1 सीबीटी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिए पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आरआरबी की रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
आरआरबी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा है, 'एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर और तारीख देखने और यात्रा प्राधिकरण (Travel Authority) को डाउनलोड करने का लिंक आरआरबी की सभी आधिकारिक वेबसाइट्स पर 09 अगस्त 2022 को सुबह 10:00 बजे तक लाइव कर दिया जाएगा. परीक्षा तारीख से 4 दिन पहले ई-कॉल लेटर डाउनलोड करना शुरू हो जाएगा.'
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा पर आधिकारिक नोटिस में यह भी लिखा गया है, 'आधार से जुड़े बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण परीक्षा केंद्र में परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपना मूल आधार कार्ड लाना आवश्यक है.'
बता दें कि इस भर्ती अभियान (RRC RRB Group D Recruitment) के माध्यम से 1.03 लाख रिक्तियों को भरा जाएगा. ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए लगभग 1 करोड़ 15 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
RRB Group D Level 1 Exam Date Notice