scorecardresearch
 

RRB Group D Exam 2022: कई फेज़ में होंगे CBT एग्‍जाम, देखें कब मिलेंगे एडमिट कार्ड-ट्रैवल पास

RRB Group D Exam 2022: आरआरबी ग्रुप D के तहत 1,03,769 पदों पर बहाली होनी है. अगर पूरे देश की बात करे तो लगभग 1 लाख पदों पर भर्ती के लिए 1,15,67,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

Advertisement
X
RRC Group D Admit Card 2022:
RRC Group D Admit Card 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्रुप D के 1 लाख से अधिक पदों पर होनी है भर्ती
  • अकेले बिहार से 19 लाख उम्‍मीदवार देंगे परीक्षा

RRB Group D Exam 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ग्रुप D भर्ती के लिए ऑनलाइन CBT परीक्षा अगले माह से शुरू होने जा रही हैं. भर्ती परीक्षा में अकेले बिहार से ही 19 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. आरआरबी ग्रुप D के तहत 1,03,769 पदों पर भर्ती होनी है. अगर पूरे देश की बात करे तो लगभग 1 लाख पदों की भर्ती के लिए 1,15,67,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा 17 अगस्त से शुरू होनी है, जो 60 दिनों तक लगातार दो से तीन चरणों मे होगी. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी हो गई है. परीक्षा से एक हफ्ते पहले या कम से कम 4 दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. इसके अलावा अलग अलग रेलवे बोर्ड अपने हिसाब से परीक्षा संबंधित जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराएंगे.

आरआरबी की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक ग्रुप डी में रेलवे से CCA करने अभ्‍यर्थियों को वेटेज दिया जाएगा. इसमें पहले से भी प्रावधान किया गया है कि 20 फीसदी पद ITI धारकों के लिये आरक्षित रखे जाएंगे. आरआरबी ने बदलाव के बाद यह तय कर दिया गया है कि एक ही परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का अंतिम रूप में चयनित किया जाएगा और CBT 2 का आयोजन नहीं होगा. 

Advertisement

कुछ पदों पर भर्ती के लिये शारीरिक दक्षता की जांच भी की जाएगी. रेलवे ने इस परीक्षा में अभ्यर्थियों का सेंटर दूर न हो इसके के लिये गूगल मैप का सहारा लिया है. आमतौर पर अभ्यर्थियों की ये शिकायत रहती है कि उनका परीक्षा केंद्र दूर पड़ने से उन्हें काफी दिक्कत होती है. रेलवे ने उनकी इस शिकायत को भी दूर करने की कोशिश की है.

 

Advertisement
Advertisement