scorecardresearch
 

RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे में 10वीं पास-ITI वालों के लिए निकली 5000 से ज्यादा वैकेंसी, देखें सैलरी

RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से शुरू होंगे, आवेदन की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2024 है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5,696 रिक्तियों को भरा जाएगा.

Advertisement
X
रेलवे में निकली असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती 2024 (सांकेतिक फोटो)
रेलवे में निकली असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती 2024 (सांकेतिक फोटो)

RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) सहायक लोको पायलट (Assistant Loco Pilots) पद पर 5000 से ज्यादा रिक्तियों को भरने जा रहा है. रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरबी की रिजनल वेबसाइट्स पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से शुरू होंगे, आवेदन की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2024 है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5,696 रिक्तियों को भरा जाएगा. आवेदकों का चयन सीबीटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. भर्ती परीक्षा की तारीख और जरूरी जानकारी जानकारी परीक्षा से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी जाएगी.

कौन कर सकता है आवेदन?
एएलपी पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों का 10वीं पास होने के बाद एनसीवीटी/एससीवीटी से संबद्ध किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईआईटी किया होना चाहिए. आईटीआई के लिए पात्र ट्रेडों में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट/मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो/टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइन्डर, मैकेनिकल (डीजल), हीट शामिल हैं. इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, और रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक शामिल हैं.

Advertisement

आयु सीमा
योग्य आवेदकों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी एएलपी भर्ती विज्ञापन संख्या सीईएन 01/2024 नियम के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रेलवे भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

इतनी मिलेगी सैलरी
आरआरबी सहायक लोको पायलट के लिए बेसिक पे 19,900 रुपये है, जिसे 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) वेतनमान के स्तर 2 के भीतर बांटा गया है. मूल वेतन के अलावा, एएलपी सरकारी मानदंडों के अनुसार महंगाई भत्ता (डीए), हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए), ट्रांसपोर्ट अलाउंस, नाइट ड्यूटी अलाउंस सहित विभिन्न भत्तों और लाभों के हकदार हैं. एएलपी का कुल वेतन 25,000 रुपये से 35,000 रुपये प्रति माह के बीच होता है.

आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 500 रुपये, एससी/एसटी/पीएच और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये फीस है. स्टेज I परीक्षा में शामिल होने के बाद यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 400 रुपये शुल्क रिफंड होगा, जबकि एससी/एसटी/पीएच/महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये रिफंड मिलेगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से कर सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement