Rojgar Mela 2023: रोजगार के अवसरों और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज रोजगार मेला के अवसर पर लगभग 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र (Appointment Letters) सौंपे हैं. देशभर में 46 जगहों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए.
इन विभागों में सरकारी नौकरियों के लिए दिए गए लेटर
दरअसल, यह 9वां रोजगार मेला था, इससे पहले 8वां रोजगार मेला 28 अगस्त को आयोजित किया गया था, जिसमें 51 हजार 106 युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपे गए थे. इस बार जॉइनिंग लेटर पाने वाले उम्मीदवार पिछले कुछ दिनों में केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में भर्ती हुए हैं. इनमें वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखापरीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग और गृह मंत्रालय समेत अन्य विभाग शामिल हैं.
पीएम मोदी ने देश की बेटियों के योगदान को सराहा
इस रोजगार मेले पर पीएम मोदी ने नई भर्तियों के नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश ऐतिहासिक उपलब्धियों और फैसलों का साक्षी बन रहा है. पिछले 9 साल में इनोवेटिव तरीके से बड़े बदलाव हुए हैं. तकनीक का इस्तेमाल बढ़ने से भ्रष्टाचार घटा है और सुविधाएं बढ़ी हैं. उन्होंने कहा पिछले 9 वर्षों में हमारी नीतियों ने बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रास्ता तैयार किया है. सरकारी सेवाओं से लाखों युवाओं के जुड़ने से इन्हें लागू करने की स्पीड और स्केल कहीं ज्यादा बढ़ने वाली है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज कई महिलाओं को भी नियुक्ति पत्र मिले हैं. भारत की बेटियां अंतरिक्ष से खेलों तक में अनेक कीर्तिमान बना रही हैं. महिलाएं कई क्षेत्रों में नई ऊर्जा का संचार करके बदलाव लाती रही हैं.
10 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य
बता दें कि रोजगार मेले की पहल पिछले साल 22 अक्टूबर से शुरू हुई थी. तब पीएम मोदी ने दस लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने के लक्ष्य के साथ अभियान का उद्घाटन किया था. चल रहा यह प्रयास रोजगार को बढ़ावा देने और देश के कार्यबल की वृद्धि और विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. जैसे ही नियुक्ति पत्र बांटे जाते हैं, यह उन हजारों इच्छुक युवाओं के लिए आशा की किरण के रूप में काम करता है जो जल्द ही विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में अपनी व्यावसायिक यात्रा शुरू करेंगे.