PSSSB Recruitment 2022: पंजाब सब ऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड (PSSSB) ने क्लर्क के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक है. 11 अगस्त, 2022 तक 1900 पदों के लिए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in के जरिए से आवेदन किया जा सकता है. वहीं, एप्लीकेशन फॉर्म के लिए पेमेंट करने की आखिरी डेट 15 अगस्त, 2022 रखी गई है.
क्लर्क पद के लिए उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के कई राउंड क्लियर करने होंगे. PSSSB आगे के दस्तावेज़ सत्यापन करने और अन्य के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. जैसे-जैसे आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, वैसे ही उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
PSSSB Recruitment 2022: ऐसे करें अप्लाई
-सबसे पहले PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट- sssb.punjab.gov.in पर जाएं
-ऑनलाइन आवेदन टैब पर क्लिक करें
- अब यहां 29-05-2022 के विज्ञापन जोकि क्लर्क के पद को लेकर है, वहां पर क्लिक करें.
- उम्मीदवारों को एक नए रजिस्ट्रेशन पेज पर भेजा जाएगा.
- रजिस्टर करें और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करें
- सभी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें और डॉक्युमेंट को सत्यापित करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
- भविष्य के लिए आप प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं.
PSSSB क्लर्क भर्ती 2022: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
PSSSB क्लर्क भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं), हस्ताक्षर, 10 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र और योग्यता परीक्षा प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी सहित दस्तावेजों का एक सेट जमा करना होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन