PSSSB Recruitment 2021: 500 से ज्यादा पदों पर सरकारी भर्ती, 10वीं पास भी योग्य, जानें वेतन
पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 10वीं पास ITI डिप्लोमा धारक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
PSSSB Recruitment 2021: पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 10वीं पास ITI डिप्लोमा धारक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी पाने का यह बेहतरीन मौका है. इस वैकेंसी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 547 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है.
महत्वपूर्ण तारीखें...
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 11 फरवरी, शाम 5 बजे तक
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 15 फरवरी
पदों का विवरण
जूनियर ड्राफ्ट्समैन सिविल- 529 पद
जूनियर ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल- 13 पद
जूनियर ड्राफ्ट्समैन आर्किटेक्चर- 05 पद
शैक्षिक योग्यता
जूनियर ड्राफ्ट्समैन सिविल- इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 10वीं पास और आईटीआई से सिविल में ड्राफ्ट्समैन का 2 साल का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
जूनियर ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल- इसके लिए 10वीं पास होने के साथ-साथ उम्मीदवार के पास आईटीआई से मैकेनिकल में ड्राफ्ट्समैन के 2 साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है.
जूनियर ड्राफ्ट्समैन आर्किटेक्चर- इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं पास होने के साथ-साथ संबंधित विषय में तीन साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए- 1000 रुपये
एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए- 250 रुपये
भूतपूर्व सैनिक एवं आश्रित वर्ग के लिए- 200 रुपये
पीएच वर्ग के लिए- 500 रुपये
PSSSB Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. इसके तहत चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये प्रति माह की सैलरी दी जाएगी.