भारतीय छात्रों के लिए ग्लासगो की यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाइड ग्रेड स्कॉलरशिप्स के जरिए आर्थिक मदद देती है. यह मदद सितंबर 2014 से कोर्स शुरू करने जा रहे पोस्ट-ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को मिलती है. यह ग्रेट स्कॉलरशिप प्रोग्राम-इंडिया और ब्रिटिश काउंसिल की पहल है.
3000 पाउंड (करीब 3 लाख रुपये) की इस स्कॉलरशिप में ट्यूशन फीस भी कवर की जाती है. ढेर सारे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कवर किए जाते हैं जैसे बिजनेस ऐंड मैनेजमेंट इंटरनेशनल हॉस्पिटेलिटी ऐंड टूरिज्म मैनेजमेंट, एडवांस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, सस्टेनेबल इंजीनियरिंग, इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग और इंटरनेशनल इकोनॉमिक लॉ आदि.
योग्यता
एप्लीकेंट को यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाइड में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एप्लाई करना होगा जिसके बाद उसे एप्लीकेशन नंबर दिया जाएगा. स्कॉलरशिप के लिए एप्लाई करने के लिए यह नंबर अनिवार्य है.
आवेदन कैसे करें
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन प्रोसीजर का पालन करें. सेलेक्शन प्रोसेस में उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास फर्स्ट क्लास ऑनर्स की डिग्री होगी. आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई है. अधिक जानकारी के लिए आप https://www.strath.ac.uk/ पर लॉग इन कर सकते हैं.