MPSC State Service Admit Card 2021 @mpsconline.gov.in: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) राज्य सेवा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर विजिट कर अभी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्टेट सर्विस एग्जाम का आयोजन 02 जनवरी 2022 को किया जाएगा.
MPSC State Service Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'लॉगिन' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी रजिस्टर्ड ईमेल-आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें.
एमपीएससी ने डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक / सहायक पुलिस आयुक्त, सहायक राज्य कर आयुक्त, समूह विकास अधिकारी, सहायक निदेशक आदि के पद के लिए 290 रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. प्रवेश परीक्षा 2 जनवरी 2022 को होगी जिसके 100 नंबर होंगे. प्रीलिम्स एग्जाम क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को मेन एग्जाम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें