scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में चुनावी साल से पहले खुला नौकरियों का पिटारा, टीईटी भर्ती के बाद बैंक में बंपर रिक्तियों का ऐलान

Bank Recruitment 2022: अपैक्‍स बैंक भर्ती के लिए 26 नवम्बर 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 25 दिसंबर 2022 तक इस भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकेंगे. अनारक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्‍क 500 रुपये है, जबकि आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्‍क 250 रुपये है.

Advertisement
X
MP Sarkari Naukri
MP Sarkari Naukri

MP Sarkari Naukri: मध्य प्रदेश में चुनावी साल शुरू होने वाला है. इसको लेकर प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों को अपने सपोर्ट में करने के लिए सरकारी नौकरियां निकालनी शुरू कर दी हैं. हाल ही में मध्‍य प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 वर्ग-3 के क्‍वालिफाइड अभ्यर्थियों के लिए 7500 पदों पर नियुक्ति करने का आदेश जारी किया गया है. इसके बाद अब मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (अपैक्स बैंक) की 35 जिला सहकारी बैंकों में 896 क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर और 1358 समिति प्रबंधकों की नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया है. 

यह नियुक्तियां IBPS मुंबई के माध्यम से की जाएगी. IBPS यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन एक स्वायत्त निकाय है जो विभिन्न क्लाइंट संगठनों के लिए कर्मियों के मूल्यांकन और चयन की परीक्षाएं आयोजित करने के लिए स्थापित किया गया है. आईबीपीएस सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, एसबीआई, आरबीआई, नाबार्ड और आईडीबीआई को अपनी सेवा प्रदान करता है जो आईबीपीएस के नियमित सदस्य हैं.

इसके अलावा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सिडबी, एलआईसी और सामान्य बीमा कंपनियां, सहकारी बैंक, गैर-वित्तीय क्षेत्रों में कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, सरकारी विभाग, राज्य के स्वामित्व वाली कंपनियां और निगम में भी आईबीपीएस के तहत भर्तियां की जाती हैं.

अपैक्‍स बैंक भर्ती के लिए 26 नवम्बर 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 25 दिसंबर 2022 तक इस भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकेंगे. अनारक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्‍क 500 रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्‍क 250 रुपये है. नियुक्ति से जुड़ी सभी जानकारियां अपेक्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.apexbank.in पर मौजूद हैं.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement