लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखें बढ़ा दी है. परीक्षा की तारीख को नॉर्थ-ईस्ट, जम्मू-कश्मीर क्षेत्रों के लिए बढ़ाया गया है.
यह परीक्षा पहले 20 फरवरी को आयोजित होने वाली थी, जिसकी तारीख बढ़ाकर अब 15,21 और 22 मार्च कर दिया गया है.
LIC की वेबसाइट के अनुसार उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था, वे अब मार्च के पहले सप्ताह में एग्जाम कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
LIC में कुल 200 वैकेंसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसरों के लिए निकाली गई है. उम्मीदवार LIC परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.